जंगली सूअर से शमशेर नगर के किसान परेशान

जंगली सूअर से शमशेर नगर के किसान परेशानदाउदनगर (औरंगाबाद)जंगली सूअर के आतंक से किसान काफी आतंकित है. किसानों ने बताया कि अभी तक गांव में 50 एकड़ में लगी धान व आलू की फसल को बरबाद कर दिया है. ग्रामीण नवल शर्मा ने बताया कि जंगली सूअर अब गांव में भी प्रवेश कर जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 8:46 PM

जंगली सूअर से शमशेर नगर के किसान परेशानदाउदनगर (औरंगाबाद)जंगली सूअर के आतंक से किसान काफी आतंकित है. किसानों ने बताया कि अभी तक गांव में 50 एकड़ में लगी धान व आलू की फसल को बरबाद कर दिया है. ग्रामीण नवल शर्मा ने बताया कि जंगली सूअर अब गांव में भी प्रवेश कर जा रहे हैं. सोन नहर बंद हो जाने के कारण रात में सूअरों का झुंड रात में गांवों में प्रवेश कर जा रहा है. इसके कारण लोगों रात में घरों से नहीं निकल पाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार साल के अंदर जंगली सूअरों की आबादी तेजी से बढ़ गया है. सोन दियारा में सूअर छिपे रहते हैं और मौका मिलने पर धान व आलू की फसल को बरबाद कर दे रहे हैं. इसका परिणाम यह हो रहा है कई किसानों ने सोन दियारा में खेती करना ही बंद कर दिया है. किसानों ने कहा कि अब गांवों में घुसने से हमलोगों को सूअरों से ज्यादा डर लग रहा है. क्योंकि अब धान की कटनी का समय आ गया है. किसानों ने कहा कि इसकी सूचना हमलोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दिया है. पर, अभी तक वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version