15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई हादसे, आठ मरे, दो जख्मी

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शिवगंज में ट्रक से कुचल कर वृद्ध की मौत राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर शिवगंज के समीप ट्रक से कुचल कर 65 वर्षीय वृद्ध अलखदेव महतो की मौत हो गयी. वह दधपी गांव के रहनेवाले थे. दीपावली के दिन किसी काम से वह शिवगंज बाजार गये थे. दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा में सड़क […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शिवगंज में ट्रक से कुचल कर वृद्ध की मौत राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर शिवगंज के समीप ट्रक से कुचल कर 65 वर्षीय वृद्ध अलखदेव महतो की मौत हो गयी. वह दधपी गांव के रहनेवाले थे. दीपावली के दिन किसी काम से वह शिवगंज बाजार गये थे.
दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा में सड़क पार करने के दौरान ट्रक के चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. पता चला है कि मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घटना का अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़ लिया है. साथ मामले की छानबीन में जुट गयी है़
बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की गयी जान
राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप एक बाइक की चपेट में आकर 60 वर्षीय वृद्ध राजेंद्र ठाकुर की मौत हो गयी. वह ओरा गांव के ही रहनेवाले थे. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र ठाकुर अपने गांव के समीप ही सड़क पर खड़े थे, इस क्रम में तेजी से जा रही बाइक की चपेट में आ गये.
इस घटना में राजेंद्र ठाकुर घायल हो गये, जिन्हें परिजनो द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया.
लेकिन गया में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति भी घायल हो गये, लेकिन दोनों किसी तरह भागने में सफल हो गये. घटना के तुरंत बाद बाइक में अचानक आग लग गयी और वह वहीं पर राख में तब्दील हो गया. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जली बाइक को बरामद किया है.
इधर, पोस्टमार्टम हाउस के समीप मृतक के परिजनों से पूर्व जिप अध्यक्ष व राजद के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान ओरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि बासुदेव यादव भी मौजूद थे.
मुंशी बिगहा के समीप ट्रक चालक की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा गांव के समीप दो ट्रकों की टक्कर में 30 वर्षीय चालक मोहम्मद जर्रार की मौत हो गयी. मृतक उत्तर प्रदेश राज्य के सहारनपुर के बेहत गांव का रहनेवाला है. इस घटना में ट्रक का सहचालक इकलाक जख्मी हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
जख्मी उत्तर प्रदेश के ही भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव का रहनेवाला है. मिली जानकारी के अनुसार, जर्रार ट्रक पर कश्मीर से सेब लेकर जमशेदपुर जा रहा था. मुंशी बिगहा गांव के समीप सामने से आ रहा ट्रक से सेब लदा ट्रक में टक्कर हो गयी. पुलिस ने शव को जब्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी.
तेतरिया में मिट्टी धंसने से किशोर मरा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में मिट्टी धंसने की घटना में सुरेंद्र साव के 10 वर्षीय पुत्र आशिष कुमार की मौत हो गयी. इस घटना में अमन कुमार नामक एक और किशोर घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, आशिष अपने गांव के ही अमन के साथ गांव से कुछ दूरी पर स्थित पैक्स गोदाम के समीप शौच के लिए बैठा था. इसी क्रम में सड़क निर्माण से खाली हुई जमीन अचानक धंस गयी, जिससे मिट्टी से दब कर आशिष की मौत हो गयी. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भरती कराया है. औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर, एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ घायल का हाल लेने पहुंचे. घटना गुरुवार की सुबह की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
घायल शिवम ने तोड़ा दम
राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर ओरा गांव के समीप ट्रक से कुचल कर घायल हुए 10 वर्षीय शिवम कुमार की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. मृतक ओरा गांव के ही अरविंद सिंह का पुत्र था. घटना आठ नवंबर की है. ओरा में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल था. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. लेकिन वहां के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर किया था.
सड़क दुर्घटना में अज्ञात किशोर की मौत
औरंगाबाद में घटी एक सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह परिजनों ने गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे तुरंत मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर फरार हो गये. चिकित्सकों ने बताया कि किशोर कहां का था, क्या नाम था, कहां पर घटना घटी, इसकी जानकारी नहीं है.
घायल वृद्ध ने तोड़ा दम
औरंगाबाद में ही दुर्घटना में घायल 50 वर्षीय वृद्ध की मौत सदर अस्पताल में हो गयी. वृद्ध की मौत मंगलवार को हो गयी. पता चला है दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. चार दिन तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. नगर थाने की पुलिस अज्ञात की पहचान करने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें