पठान टोली के बूथों से आनंद को मिले काफी वोट

औरंगाबाद (नगर) : विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद क्षेत्र में महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर को सबसे अधिक वोट शहर के पठानटोली से मिला है. शहर के सभी बूथों में पठान टोली बूथ नंबर 171, 172 महागंठबंधन के लिए बेमिशाल साबित हुआ है. इस बूथ के अलावे अन्य बूथों को लिया जाये तो सभी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:29 AM
औरंगाबाद (नगर) : विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद क्षेत्र में महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर को सबसे अधिक वोट शहर के पठानटोली से मिला है. शहर के सभी बूथों में पठान टोली बूथ नंबर 171, 172 महागंठबंधन के लिए बेमिशाल साबित हुआ है.
इस बूथ के अलावे अन्य बूथों को लिया जाये तो सभी के सभी बूथ से कुछ ही मत आनंद शंकर के खाते में है. बूथ नंबर 171 से आनंद शंकर को 578 व 172 से 582 मत मिला है. इन बूथों के अंतर्गत रहनेवाले महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने काफी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया था. इसी का नतीजा रहा कि यहां से महागंठबंधन को अधिक मत प्राप्त हुआ है.
युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान इसी बूथ के अंतर्गत आते हैं और अपने पार्टी को वोट दिलाने के लिए घर-घर जाकर प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया था. शहर के लोगों का भी मानना है कि आखिरकार सल्लू का मेहनत रंग लाया.

Next Article

Exit mobile version