”अब नहीं चलनेवाला है रामविलास का जादू”

दाउदनगर (अनुमंडल) : विधानसभा चुनाव में सूबे की जनता ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान को पूरी तरह नकार दिया है.पासवान समाज के लोग उनसे अब दूर होते जा रहे हैं. ये बातें दाउदनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद पासवान ने गुरुवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. श्री पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:30 AM
दाउदनगर (अनुमंडल) : विधानसभा चुनाव में सूबे की जनता ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान को पूरी तरह नकार दिया है.पासवान समाज के लोग उनसे अब दूर होते जा रहे हैं. ये बातें दाउदनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद पासवान ने गुरुवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं.
श्री पासवान ने कहा कि लोजपा सुप्रीमो ने पासवान समाज का उपयोग सिर्फ वोट बैंक के रूप में किया. वे अपने परिजनों व संगे संबंधियों को टिकट देने में लगे रहे. दलितों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया. इस समाज के लोग उनकी हकीकत को समझ गये और विधानसभा चुनाव में दिखा दिया कि जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है.
मुख्य पार्षद ने उदाहरण देते हुए कहा कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र के दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर, अमृत बिगहा, पुराना शहर समेत पासवान बहुल अन्य बूथों पर महागंठबंधन प्रत्याशी को बढ़त मिलना, इस बात का परिचायक है कि पूरे बिहार में यह समाज अब किसी के झांसे में आनेवाली नहीं है. राम विलास पासवान का जादू अब चलनेवाला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version