हसपुरा में छठ को लेकर चहल-पहल
हसपुरा में छठ को लेकर चहल-पहलहसपुरा (औरंगाबाद). छठ को लेकर हसपुरा बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजार छठ पूजा समिति के सदस्य दीपक कुमार ने बताया कि हसपुरा बाजार के चौराही रोड में छठी अहरा तालाब तक सफाई व रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. छठ पूजा समिति के सदस्यों में रंजन कुमार, मनीष कुमार, […]
हसपुरा में छठ को लेकर चहल-पहलहसपुरा (औरंगाबाद). छठ को लेकर हसपुरा बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजार छठ पूजा समिति के सदस्य दीपक कुमार ने बताया कि हसपुरा बाजार के चौराही रोड में छठी अहरा तालाब तक सफाई व रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. छठ पूजा समिति के सदस्यों में रंजन कुमार, मनीष कुमार, रणधीर कुमार, सुशील कुमार व प्रह्लाद कुमार ने कहा कि छठी अहरा तालाब के घाटों की सफाई की जा रही है. 18 नवंबर की रात भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. हसपुराडीह निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सुलतान खां ने चौराही रोड में उचित बिगहा पुल के समीप छठ व्रतियों के लिए दूसरे अर्घ के दिन बुधवार को टी-स्टॉल लगा कर श्रद्धालुओं को चाय पिलायेंगे. साथ ही, छठ व्रतियों में फल का भी वितरण किया जायेगा.