डंपर ने दो मोटराइकिल को एक साथ कुचला,दो की मौत ,एक की हालत गंभीर(फोटो नंबर-20,21,22) पेज वन

डंपर ने दो मोटराइकिल को एक साथ कुचला,दो की मौत ,एक की हालत गंभीर(फोटो नंबर-20,21,22) पेज वन बारुण(औरंगाबाद): नवीनगर-बारुण पथ में रहरा गांव के समीप एक अनियंत्रित डंपर ने दो मोटरसाइकिल को कुचल दिया.जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी.दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है.मृतक में मरने वालों में मुकेश चौधरी जपला(झारखंड) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:51 PM

डंपर ने दो मोटराइकिल को एक साथ कुचला,दो की मौत ,एक की हालत गंभीर(फोटो नंबर-20,21,22) पेज वन बारुण(औरंगाबाद): नवीनगर-बारुण पथ में रहरा गांव के समीप एक अनियंत्रित डंपर ने दो मोटरसाइकिल को कुचल दिया.जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी.दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है.मृतक में मरने वालों में मुकेश चौधरी जपला(झारखंड) के रूप में पहचान हुई है.एक मृतक का पहचान नहीं हो सका है.जख्मी विजय कुमार सिंह रजवाड़ा डालमियानगर(रोहतास) के रहने वाले है.इनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज चल रहा है.एक अन्य जख्मी है रविकांत पांडेय जो पिपरा(रोहतास) के रहने वाले है.इनका इलाज बारुण पीएचसी में चल रहा है. यह घटना गुरुवार के दिन तीन बजे के करीब घटी है.मिली जानकारी के अनुसार एक डंपर नवीनगर की ओर से काफी तेजी से आ रहा था. जैसे ही वह रहरा गांव के समीप पहुंचा बारुण की ओर से एक मोटरसाइकिल पर रविकांत पांडेय और विजय कुमार सिंह बैठे थे.दूसरे मोटरसाइकिल पर मुकेश चौधरी और एक व्यक्ति बैठा था. दोनों को डंपर ने सामने से लपेट लिया. जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी.डंपर चालक स्थिति को भांप कर मोहन बिगहा के समीप डंपर छोड़ कर भाग गया है. बड़ेम ओपी की पुलिस ने दोनो मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा है.

Next Article

Exit mobile version