छठ घाटों पद गंदगी, नहीं शुरू हुई सफाई
छठ घाटों पद गंदगी, नहीं शुरू हुई सफाई (फोटो नंबर-17) परिचय- सोन नदी का काली स्थान घाट दाउदनगर(अनुमंडल). दीपावली, गोवर्द्धन पूजा व भैया दूज के बाद दाउदनगर अनुमंडल में छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. दाउदनगर नगर पंचायत द्वारा युद्ध स्तर पर शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार तक […]
छठ घाटों पद गंदगी, नहीं शुरू हुई सफाई (फोटो नंबर-17) परिचय- सोन नदी का काली स्थान घाट दाउदनगर(अनुमंडल). दीपावली, गोवर्द्धन पूजा व भैया दूज के बाद दाउदनगर अनुमंडल में छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. दाउदनगर नगर पंचायत द्वारा युद्ध स्तर पर शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार तक छठ घाटों की सफाई को लेकर कोई कवायद नहीं दिखी.गौरतलब है कि दाउदनगर के काली स्थान घाट, सूर्य मंदिर तालाब व सोनपुल घाट पर छठ व्रतियों द्वारा अर्घ दिया जाता है. दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोन नदी पर पुल का निर्माण शुरू होने के बाद सोनपुल घाट पर भी व्रतियों का पहुंचना शुरू हो गया है. सफाई के मामले में इस घाट की स्थिति कुछ बेहतर कही जा सकती है. सूर्य मंदिर तालाब पर स्थायी घाट का निर्माण हो चुका है. यहां पर सफाई कराने की जरूरत है. हालांकि, शुक्रवार को भी सूर्य मंदिर परिसर में गंदगी दिखी. सोन के तटीय क्षेत्र स्थित काली स्थान घाट पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां पर सफाई नाम की कोई चीज नहीं दिख रही है. पानी में काई जमी है. घाट के आसपास गंदगी व्याप्त है. दाह संस्कार के बाद शव के अवशेष पड़े हुए हैं. इस घाट पर व्यापक सफाई की आवश्यकता है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि समय पर छठ घाटों की सफाई करा ली जायेगी.