बारुण में छठ की तैयारी में जुटे लोग
बारुण (औरंगाबाद) : बारुण प्रखंड क्षेत्र में लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. घाटों की सफाई शुरू हो गयी है. कार्तिक शुक्ल के षष्ठी को मनाये जानेवाले छठ पूजा को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं. उनमें से एक कथा के अनुसार, पांडव जब अपना सारा राजपाठ जुए में हार गये थे, तब […]
बारुण (औरंगाबाद) : बारुण प्रखंड क्षेत्र में लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. घाटों की सफाई शुरू हो गयी है. कार्तिक शुक्ल के षष्ठी को मनाये जानेवाले छठ पूजा को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं.
उनमें से एक कथा के अनुसार, पांडव जब अपना सारा राजपाठ जुए में हार गये थे, तब द्रौपदी ने छठ व्रत किया था. इसके बाद उसकी मनोकामना पूरी हुई और पांडवों का राजपाठ वापस मिल गया. तभी से छठ पर्व मनाया जा रहा है. मालपुर निवासी संतोष यादव ने बताया कि गांव में घूम-घूम कर छठ व्रत करनेवालों में 700 नारियल व सूप का वितरण किया.