मूर्ति विसर्जन में दो पूजा समिति सदस्य आपस में भिड़े
मूर्ति विसर्जन में दो पूजा समिति सदस्य आपस में भिड़े हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार में लक्ष्मी मां की मूर्ति विसर्जन को लेकर शुक्रवार की देर शाम दो समितियों के सदस्य आपस में भिड़ गये. इसमें एक पक्ष के अनुज उर्फ चुन्नू केसरी गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरे पक्ष के युवकों की पिटाई से चुन्नू […]
मूर्ति विसर्जन में दो पूजा समिति सदस्य आपस में भिड़े हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार में लक्ष्मी मां की मूर्ति विसर्जन को लेकर शुक्रवार की देर शाम दो समितियों के सदस्य आपस में भिड़ गये. इसमें एक पक्ष के अनुज उर्फ चुन्नू केसरी गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरे पक्ष के युवकों की पिटाई से चुन्नू केसरी का सिर फट गया. लोगों ने इलाज के लिए हसपुरा रेफरल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. हालांकि इलाज के बाद घायल चुन्नू केसरी घर लौट गया है. पता चला है कि मूर्ति विसर्जन को लेकर लक्ष्मी मां की प्रतिमा को बाजार में घुमाया जा रहा है. डीजे के धुन पर दोनों पूजा समिति के सदस्य अपनी मूर्ति के साथ डांस कर रहे थे. बाजार के पुरानी दुर्गा मंदिर के पास रखे मूर्ति को पूजा समिति के सदस्यों ने चौराही मोड़ पर पहुंचे, जहां रास्ता जाम हो गया. उसके बाद चौराही रोड के लोगों ने मूर्ति लेकर पहुंचे और आगे जाने लिए जगह मांगने लगे. इसी दौरान दोनों पक्ष के युवकों में आगे पीछे जाने के सवाल पर बात बढ़ गयी. यहां पुरानी दुर्गा मंदिर के सदस्यों ने चौराही रोड के युवकों की पिटाई कर दी. इसमें चुन्नू केसरी गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट का मामला हसपुरा थाना तक पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. घायल चुन्नु के पिता विजय केसरी ने हसपुरा थाने में लिखित आवेदन दिया है. इसमें मुरारी कुमार, लक्की कुमार, हंसराज उर्फ निनी का नाम बताया जा रहा है.