दिनेश के आकर्षक पेंटिंग को सबने सराहा
दिनेश के आकर्षक पेंटिंग को सबने सराहा (फोटो नंबर-3) परिचय- पेंटिंग देखते बीडीओ ,थानाध्यक्ष व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद)शहर के बाबूगंज मुहल्ला अंतर्गत काली स्थान के पास पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित व थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने किया. दिनेश कुमार सूरज द्वारा बनायी गयी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे […]
दिनेश के आकर्षक पेंटिंग को सबने सराहा (फोटो नंबर-3) परिचय- पेंटिंग देखते बीडीओ ,थानाध्यक्ष व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद)शहर के बाबूगंज मुहल्ला अंतर्गत काली स्थान के पास पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित व थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने किया. दिनेश कुमार सूरज द्वारा बनायी गयी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की माता चंद्रकाला देवी सहित अन्य आकर्षक चित्र व पेंटिंग की सराहना उपस्थित दर्शकों ने की. बीडीओ ने कहा कि रफीगंज जैसे छोटे जगह में पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाना बड़ी बात है. जिला व राज्य स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन होना चाहिए. इससे यहां के युवाओं में छिपी प्रतिभा समाज के पटल पर आ सके. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ किशोर कुमार, हरेंद्र सिंह, शिवदयाल गुप्ता, मनोज मधुकर व अरुण कुमार उपस्थित थे.