काली स्थान घाट की सफाई शुरू
काली स्थान घाट की सफाई शुरू (फोटो नंबर-7) परिचय-छठ घाट की सफाई कराते मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ,कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह दाउदनगर (अनुमंडल)महापर्व छठ की तैयारी नगर पंचायत द्वारा शुरू कर दी गयी है. सोनतटीय क्षेत्र स्थित काली स्थान घाट पर अर्थमूवर से शनिवार को घाट की सफाई […]
काली स्थान घाट की सफाई शुरू (फोटो नंबर-7) परिचय-छठ घाट की सफाई कराते मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ,कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह दाउदनगर (अनुमंडल)महापर्व छठ की तैयारी नगर पंचायत द्वारा शुरू कर दी गयी है. सोनतटीय क्षेत्र स्थित काली स्थान घाट पर अर्थमूवर से शनिवार को घाट की सफाई शुरू हुई. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह घाट की सफाई कराते दिखे. पहला दिन घास फुस व गंदगी को हटाया गया. काली स्थान घाट पर भी छठ के अवसर पर काफी संख्या में व्रती पहुंच कर अर्घ अर्पण करते हैं . इस घाट पर सबसे ज्यादा गंदगी व्याप्त है. मुख्य पार्षद ने बताया कि अर्थमूवर से सफाई शुरू करा दी गयी है. छठ के पहले इसे हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. उप मुख्य पार्षद ने बताया कि संसाधन की कोई कमी नहीं है. पूरे शहर व छठ घाटों की सफाई करायी जा रही है.कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सफाई मजदूर बढ़ाये जायेंगे. इधर, श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति द्वारा भी सूर्य मंदिर तालाब पर छठ की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. समिति के सचिव डाॅ संजय कुमार सिंह ने बताया कि व्रतियों की सुविधा के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं.