चुनाव हारने के बाद भी जनता की करूंगी सेवा : मंजू
चुनाव हारने के बाद भी जनता की करूंगी सेवा : मंजू (फोटो नंबर-100)कैप्शन- नवीनगर से चुनाव लड़ी मंजू देवी औरंगाबाद (ग्रामीण) चुनाव का मैदान एक तरह से रणक्षेत्र है. यहां हार-जीत लगी रहती है. हार से जो घबरा गये वह जनता की सेवा नहीं कर सकता. राजनीति की बीच की मुख्य कड़ी जनता ही है. […]
चुनाव हारने के बाद भी जनता की करूंगी सेवा : मंजू (फोटो नंबर-100)कैप्शन- नवीनगर से चुनाव लड़ी मंजू देवी औरंगाबाद (ग्रामीण) चुनाव का मैदान एक तरह से रणक्षेत्र है. यहां हार-जीत लगी रहती है. हार से जो घबरा गये वह जनता की सेवा नहीं कर सकता. राजनीति की बीच की मुख्य कड़ी जनता ही है. इनकी सेवा करना जन प्रतिनिधियों का काम है. ये बातें नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी मंजू देवी ने कहीं. आठ नवंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम में मंजु देवी को 17 हजार से अधिक मत प्राप्त हुए थे. पूरे जिले में किसी भी बसपा प्रत्याशी का सबसे अधिक मत था. नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह की जीत हुई. मंजु देवी चौथे नंबर पर रही. पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंजु देवी ने कहा कि हार से मैं कतई निराश नहीं हूं, बल्कि जोश खरोश के साथ जनता की सेवा करूंगी. समाजसेवा के दम पर ही मुझे पहचान मिली है. जब जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा तभी जनप्रतिनिधि का मुझे दर्जा मिलेगा, लेकिन जनता की मैं प्रतिनिधि हूं और उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूगी.