नहाय खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज देवकुंड (औरंगाबाद)सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत रविवार से शुरू हो गयी. देवकुंड स्थित सहस्रोधारा तालाब में व्रती स्नान कर पर्व की शुरुआत की. वहीं सोमवार को व्रती दिन भर निर्जला उपवास रखेंगे और सूर्यास्त के बाद व्रती सूर्य की पूजा कर खीर का बना प्रसाद भगवान भास्कर को अर्पित करेंगे और खुद उस प्रसाद को ग्रहण करेंगे. मंगलवार को भगवान भास्कर को सांयकालीन अर्घ देंगे. उस दिन व्रती निर्जला उपवास रखेंगे. बुधवार को प्रात: कालीन उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर व्रत की समाप्ति होगी. महापर्व में व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर एनसीएस क्लब देवकुंड ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगे हाथ बढ़ाया है. क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत चंद्रवंशी ने बताया कि देवकुंड बस स्टैंड से लेकर तालाब तक किसी तरह की गंदगी ना हो इसके लिए सदस्य साफ सफाई में जुटे हुए हैं. इधर चार दिन पहले से ही तालाब के पास लगे मीट मछली की दुकानों को क्लब के सदस्यों के पहल पर बंद करा दिया गया है. क्लब के सदस्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी सहयोग में जुटे हुए हैं. साफ-सफाई के दौरान प्रकाश राज, अक्षय पटेल, प्रफुल्ल पासवान, अमरजीत राज, राहुल कुमार, बिटु, जयनेंद्र, संतोष सहित सभी सदस्य व कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
नहाय खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज
नहाय खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज देवकुंड (औरंगाबाद)सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत रविवार से शुरू हो गयी. देवकुंड स्थित सहस्रोधारा तालाब में व्रती स्नान कर पर्व की शुरुआत की. वहीं सोमवार को व्रती दिन भर निर्जला उपवास रखेंगे और सूर्यास्त के बाद व्रती सूर्य की पूजा कर खीर का बना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement