सेवा दल ने चलाया सफाई अभियान
सेवा दल ने चलाया सफाई अभियान हसपुरा (औरंगाबाद)छठ व्रत को लेकर सेवा दल हसपुराडीह के सदस्यों ने छठी अहरा ताला पर कच्च घाट का निर्माण किया तथा सफाई अभियान चलाया. घाट का निर्माण व सफाई अभियान में सेवादल के दर्जनों सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सेवा दल के अध्यक्ष डाॅ ब्रहमदेव प्रसाद, सचिव रंजीत […]
सेवा दल ने चलाया सफाई अभियान हसपुरा (औरंगाबाद)छठ व्रत को लेकर सेवा दल हसपुराडीह के सदस्यों ने छठी अहरा ताला पर कच्च घाट का निर्माण किया तथा सफाई अभियान चलाया. घाट का निर्माण व सफाई अभियान में सेवादल के दर्जनों सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सेवा दल के अध्यक्ष डाॅ ब्रहमदेव प्रसाद, सचिव रंजीत विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मथुरा पासवान ने बताया कि मानव जीवन में सच्ची सेवा ही धर्म है. पूजा पवित्र भावना से होता है. सेवा दल के सभी सदस्य नि:स्वार्थ भाव से कार्य करते हैं. अजय सिंह, अनिल राम, सुरेश राम, कन्हाई पासवान ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया.