छठ पर्व को लेकर चिकत्सिकों को अलर्ट रहने का नर्दिेश

छठ पर्व को लेकर चिकित्सकों को अलर्ट रहने का निर्देश औरंगाबाद (नगर)जिलाधिकारी कंवल तनुज ने छठ व्रत को गंंभीरता से लेते हुए जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है, साथ ही छठ व्रत को ध्यान में रखते हुए इस दौरान सूर्य नगरी देव में लगने वाले छठ मेले को लेकर चिकित्सकों को अलर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 PM

छठ पर्व को लेकर चिकित्सकों को अलर्ट रहने का निर्देश औरंगाबाद (नगर)जिलाधिकारी कंवल तनुज ने छठ व्रत को गंंभीरता से लेते हुए जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है, साथ ही छठ व्रत को ध्यान में रखते हुए इस दौरान सूर्य नगरी देव में लगने वाले छठ मेले को लेकर चिकित्सकों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि छठ पर्व के दौरान सूर्य नगरी देव में लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ व्रत करने के लिए पहुंचते हैं. इसके अलावे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोग व्रत करते हैं. इस दौरान किसी प्रकार कि कोई घटनाएं न हो, इसके लिए सभी चिकित्सकों को अभी से ही अलर्ट रहना होगा. ताकि किसी प्रकार की कोई हादसा होने पर उन्हें तुरंत समुचित इलाज किया जा सके. जीवनरक्षक दवाइयां को अस्पताल में रखने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version