दोगोला में झूमते रहे श्रोता
दाेगोला में झूमते रहे श्रोता मदनपुर (औरंगाबाद)सलैया थाना क्षेत्र के चौथइया गांव में गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर दोगोला का आयोजन किया गया. दोगोला में जय प्रकाश नारायण यादव उर्फ भंटा लाल यादव व सोनाली सिंघे के बीच शानदार मुकाबला हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू मीडिया प्रभारी शिवपूजन यादव ने किया.कलाकारों ने बिरहा गायन कर […]
दाेगोला में झूमते रहे श्रोता मदनपुर (औरंगाबाद)सलैया थाना क्षेत्र के चौथइया गांव में गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर दोगोला का आयोजन किया गया. दोगोला में जय प्रकाश नारायण यादव उर्फ भंटा लाल यादव व सोनाली सिंघे के बीच शानदार मुकाबला हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू मीडिया प्रभारी शिवपूजन यादव ने किया.कलाकारों ने बिरहा गायन कर रात भर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.