धनाड़ीगढ़ में नाटक का मंचन

धनाड़ीगढ़ में नाटक का मंचन औरंगाबाद. शनिवार की रात देव प्रखंड धनाड़ी गढ़ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम (नाटक) का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा कायम रहता है, साथ ही रोजमर्रा के तनाव से कुछ हद तक शांति मिलती है. धनाड़ी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:31 PM

धनाड़ीगढ़ में नाटक का मंचन औरंगाबाद. शनिवार की रात देव प्रखंड धनाड़ी गढ़ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम (नाटक) का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा कायम रहता है, साथ ही रोजमर्रा के तनाव से कुछ हद तक शांति मिलती है. धनाड़ी में नाटक का आयोजन में स्थानीय कलाकारों को अपने कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, मुखिया मनीष कुमार, रंजीत सिंह, पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह, मुखिया कृष्णा ठाकुर, उदय सिंह आदि उपस्थित थे.सांस्कृतिक कार्यक्रम से बढ़ता है सदभाव औरंगाबाद. विधान पार्षद राजन कुमार सिंह ने भरौंधा, खुदवां सहित कई गांवों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से सामाजिक सद्भाव बढ़ता है और सामाजिक सद्भाव का वातावरण बनने से विकास को गति प्राप्त होती है. उन्होंने जनता से विकास की धारा में जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि आप लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है. इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता रवींद्र शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version