भक्ति गीतों पर झूमते रहे लोग

भक्ति गीतों पर झूमते रहे लोग दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर प्रखंड के पिलछी गांव में बाल नवयुवक संघ के तत्वावधान में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अकोढ़ा पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नु ने किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से भक्ति भावना का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:47 PM

भक्ति गीतों पर झूमते रहे लोग दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर प्रखंड के पिलछी गांव में बाल नवयुवक संघ के तत्वावधान में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अकोढ़ा पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नु ने किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से भक्ति भावना का संचार होता है. उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मुखिया राजगीर सिंह व उप प्रमुख निर्भय कुमार भी मौजूद रहे. वक्ताओं ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों की सराहना की. श्रद्धालु रात भर भक्ति गीतों पर झूमते रहे और भक्ति रस में गोता लगाते रहे. संस्था से जुड़े अमित पटेल, रजनीश कुमार समेत अन्य सदस्यों ने सहयोग के लिए लोगों का आभार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version