छठ शुरू होते ही माहौल भक्तिमय
छठ शुरू होते ही माहौल भक्तिमय (फोटो नंबर-22) परिचय- सूर्य मंदिर तालाब में स्नान करते व्रती व पूजा सामग्री की दुकाने दाउदनगर (अनुमंडल)चार दिवसीय छठ महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. व्रतियों ने कुओं, तालाबो व नदी में स्नान कर भोजन बनाया और उसे ग्रहण कर व्रत को आरंभ किया. व्रतियों ने सूर्य […]
छठ शुरू होते ही माहौल भक्तिमय (फोटो नंबर-22) परिचय- सूर्य मंदिर तालाब में स्नान करते व्रती व पूजा सामग्री की दुकाने दाउदनगर (अनुमंडल)चार दिवसीय छठ महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. व्रतियों ने कुओं, तालाबो व नदी में स्नान कर भोजन बनाया और उसे ग्रहण कर व्रत को आरंभ किया. व्रतियों ने सूर्य मंदिर तालाब, सोन नदी के अलावे अपने समीपवर्ती तालाबों या कुओं में स्नान कर व्रत की शुरूआत की. छठी मइया के गीत से वातावरण भक्तिमय हो गया . बाजारों में पूजा सामग्री की खरीद के लिए भीड़ उमड़ी रही. पूजा समितियां सफाई व प्रकाश की व्यवस्था में जुटी रही. एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार ने विभिन्न छठ घाटों पर व्यवस्था का जायजा लिया.थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआइ अरविंद कुमार, साकेत सौरभ विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते देखे गये. रफीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, नहाय खाय के साथ चारों तरफ भगवान भास्कर की पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय हो गया है. रफीगंज काली घाट, महादेव घाट, सत्य हरिश्चंद्र घाट, चरकावा नहर घाट की साफ-सफाई लगभग पूर्ण हो चुकी है. काली घाट के पास अर्थमूवर से नगर पंचायत द्वारा सफाई करायी गयी. सफाई अभियान में मुख्य पार्षद मिरिख दरखशा, उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार, सहायक हारून, नगर पंचायत प्रबंधक लालदेव यादव आदि शामिल थे.