छठी अहरा तालाब में अर्घ देकर मांगी गयी मनोकामना होती है पूर्ण हसपुरा में गणपति मंदिर के स्वरूप में बना पंडाल बना आकर्षण का केंद्र (फोटो नंबर-1) परिचय-गणपति मंदिर के रूप में बना आकर्षक पंडाल हसपुरा (औरंगाबाद) हसपुरा बाजार के कनाप रोड में डेंजर क्लब द्वारा बनाये जा रहे भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भव्य पंडाल का निर्माण में लगे पटना के कारीगर फेकन प्रसाद ने बताया कि पंडाल का स्वरूप तमिलनाडू में अवस्थित गणपति मंदिर का है. पंडाल की ऊंचाई लगभग 50 फुट है. मंदिर के शीर्ष पर भगवान भास्कर नारायण की लहराता झंडा है. पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार, डाॅ विपिन कुमार, रवि कुमार, रमेश विश्वकर्मा, राजू पटेल, संजय कुमार, कुंदन आर्य, ब्रजेश कुमार व गुंजन पटेल ने बताया कि इस बार गणपति मंदिर में छठी मइया की भव्य प्रतिमा बैठायी गयी है. छठी मइया की प्रतिमा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रखा गया. प्रखंड में हसपुरा छठी अहरा तालाब, गहना सूर्य मंदिर, पीरू, सलमेमपुर, देवकुंड, खुटहन, अमौना, कनाप, डिंडिर व इटवा समेत कई जगहों पर अर्घ देने के लिए युवकों द्वारा घाटों को सजाया गया है. हसपुरा बाजार के छठी अहरा तालाब में आस्था व विश्वास के साथ छठ व्रती स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ देकर मनोकामना पूर्ण करने की विनती करती हैं. कहा जाता है कि यहां से कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता. वहीं, मलहारा गांव के समीप पुनपुन नदी में छठ व्रतियों को अर्घ देने के लिए लगभग 100 फुट लंबा बांस का चचरी पुल बनाया गया है. मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद प्रसाद ने बताया कि छठ व्रतियों को अर्घ देने में असुविधा न हो इसके लिए युवकों की टीम लगायी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छठी अहरा तालाब में अर्घ देकर मांगी गयी मनोकामना होती है पूर्ण
छठी अहरा तालाब में अर्घ देकर मांगी गयी मनोकामना होती है पूर्ण हसपुरा में गणपति मंदिर के स्वरूप में बना पंडाल बना आकर्षण का केंद्र (फोटो नंबर-1) परिचय-गणपति मंदिर के रूप में बना आकर्षक पंडाल हसपुरा (औरंगाबाद) हसपुरा बाजार के कनाप रोड में डेंजर क्लब द्वारा बनाये जा रहे भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement