छठ व्रतियों की सेवा से मिलती है मनोवांछित फल
छठ व्रतियों की सेवा से मिलती है मनोवांछित फल (फोटो नंबर-6) परिचय- छठ घाट की सफाई करते गांधी क्लब खिरियावां के सदस्य मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां स्थित मदार नदी के किनारे मानव घाट को गांधी युवा क्लब खिरियावां के सदस्यों ने विगत कई दिनों से सफाई अभियान चला कर साफ-सफाई की. गांधी युवा […]
छठ व्रतियों की सेवा से मिलती है मनोवांछित फल (फोटो नंबर-6) परिचय- छठ घाट की सफाई करते गांधी क्लब खिरियावां के सदस्य मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां स्थित मदार नदी के किनारे मानव घाट को गांधी युवा क्लब खिरियावां के सदस्यों ने विगत कई दिनों से सफाई अभियान चला कर साफ-सफाई की. गांधी युवा क्लब के सदस्यों ने छठ घाट की ओर आने वाले मार्गों की सफाई कर पानी का छिड़काव किया. व्रतियों की सुविधा हेतु टेंट व प्रकाश की व्यवस्था की है. क्लब के अध्यक्ष श्रवण साहू व सचिव उदय कुमार शिकारी ने बयान जारी कर बताया कि छठ व्रतियों की सेवा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.