नर्जिला उपवास रख कर व्रतियों ने किया खरना
निर्जला उपवास रख कर व्रतियों ने किया खरना(फोटो नंबर-8) परिचय-सूर्य मंदिर तालाब में स्नान करते व्रती दाउदनगर (अनुमंडल)चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. शहर से लेकर गांव तक छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं. सोमवार को व्रतियों ने परंपरा अनुसार निर्जला उपवास रख कर शाम में खरना किया. […]
निर्जला उपवास रख कर व्रतियों ने किया खरना(फोटो नंबर-8) परिचय-सूर्य मंदिर तालाब में स्नान करते व्रती दाउदनगर (अनुमंडल)चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. शहर से लेकर गांव तक छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं. सोमवार को व्रतियों ने परंपरा अनुसार निर्जला उपवास रख कर शाम में खरना किया. प्रसाद बना कर शाम में पूज-पाठ के बाद ग्रहण किया. इसके बाद प्रसाद बांटा गया. देर शाम तक व्रतियों के घर पहुंच कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. खरना को लेकर सूर्य मंदिर तालाब, सोन नदी, कुआं, तालाब व पोखरों पर व्रतियों की भीड़ उमड़ी रही. व्रतियों ने स्नान करने के बाद पूजा करते हुए खरना किया. दूसरी ओर छठ को लेकर सूर्य मंदिर तालाब पर श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति, सोन नदी काली स्थान घाट पर अपना 25वां वार्षिकोत्सव मना रहा है. तरूण क्लब के अलावे विभिन्न सड़कों व गांवों में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा व्यापक रोशनी व सजावट के प्रबंध किये गये हैं. सोमवार को भी बाजार में पूजा सामग्रियों की दुकानें सजी रहीं. भीड़ को देखते हुए मौलाबाग मोड़, लखन मोड़ समेत अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात दिखी. शहर में नो इंट्री होने के कारण बड़े व चारपहिया वाहनों को बाइपास होकर जाने के लिए कहा जा रहा था.