धान के खेत में मिला बच्चे का शव
धान के खेत में मिला बच्चे का शव हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के टाल गांव में निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक राजू कुमार पटेल के सात वर्षीय पुत्र विकास पटेल की मौत हो गयी, लेकिन रहस्य संदेह के घेरे में है. पता चला है कि विकास रविवार की दोपहर के बाद बच्चों के साथ घर से खेलने […]
धान के खेत में मिला बच्चे का शव हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के टाल गांव में निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक राजू कुमार पटेल के सात वर्षीय पुत्र विकास पटेल की मौत हो गयी, लेकिन रहस्य संदेह के घेरे में है. पता चला है कि विकास रविवार की दोपहर के बाद बच्चों के साथ घर से खेलने निकला था, जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार समेत ग्रामीण खोजबीन करने लगे. खोजने के क्रम में गांव के उत्तर दिशा में धान की फसल में बालक का शव पड़ा मिला. बालक की मौत कैसे हुई वह अब भी रहस्यमय बना हुआ है. मृतक के शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं बताया जा रहा है. ग्रामीणों के बीच जितनी मुंह उतनी बात हो रही है. कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नवयुवकों द्वारा छठी मइया की प्रतिमा स्थापित की जा रही थी, लेकिन बालक की मौत से गांव में पूजा-अर्चना नहीं करने का युवकों ने निर्णय लिया है.