हथियार के साथ डकैत गिरफ्तार

रफीगंज पुलिस ने पैथू थाने के बनाही गांव में की छापेमारीऔरंगाबाद (नगर) : रफीगंज पुलिस ने पौथू थाना क्षेत्र के बनाही गांव में छापेमारी कर खूंखार डकैत मोहम्मद मुसलिम शेख को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी गुप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

रफीगंज पुलिस ने पैथू थाने के बनाही गांव में की छापेमारी
औरंगाबाद (नगर) : रफीगंज पुलिस ने पौथू थाना क्षेत्र के बनाही गांव में छापेमारी कर खूंखार डकैत मोहम्मद मुसलिम शेख को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी.

उसके पास से एक देसी राइफल, एक कट्टा, एक थर्नेट, पांच कारतूस व लूटी गयी जेवरात बरामद किया गया है. यह अपराधी औरंगाबाद व गया जिले में पिछले कई वर्षो से लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. 10 मई को रफीगंज थाना क्षेत्र के करमा मसूद व बड़गांव में दो घरों में लूटपाट किया था.

साथ ही विरोध करने पर गृहस्वामी रामईश्वरी विश्वकर्मा को गोली मार दी थी. इसके अलावा बधार में शादी समारोह में मटकोर में गयी महिलाओं के साथ शस्त्र का भय दिखा कर लूटपाट किया था.

इस घटना के बाद पुलिस कांड का उद्भेदन करने के लिए एक टीम का गठन रफीगंज इंस्पेक्टर टीएन विश्वास के नेतृत्व में किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर रफीगंज थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने पौथू थाना क्षेत्र के बनाही गांव में छापामारी किया जहां से इसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version