17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था का प्रतीक है छठ पूजा

आस्था का प्रतीक है छठ पूजादेव मेले की तरह हो रहा है संगम मेला का विकास : डीडीसी (फोटो नंबर-)परिचय-दुमुहान मेला का उद्घाटन करते डीडीसी, बीडीओ व अन्य अंबा (औरंगाबाद) छठ व्रत आस्था का प्रतीक है. उक्त बातें बातें भास्कर नगर दुमुहान छठ घाट का उद्घाटन करते हुए डीडीसी संजीव कुमार सिंह ने कही. उन्होंने […]

आस्था का प्रतीक है छठ पूजादेव मेले की तरह हो रहा है संगम मेला का विकास : डीडीसी (फोटो नंबर-)परिचय-दुमुहान मेला का उद्घाटन करते डीडीसी, बीडीओ व अन्य अंबा (औरंगाबाद) छठ व्रत आस्था का प्रतीक है. उक्त बातें बातें भास्कर नगर दुमुहान छठ घाट का उद्घाटन करते हुए डीडीसी संजीव कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि नदियों के संगम स्थल का बड़ा महत्व होता है और यहां तो संगम के साथ-साथ भगवान का विशाल मंदिर भी है. समिति के प्रयास से यह संगम स्थल का विकास निरंतर हो रहा है. देव मेला की तरह दुमुहान भी एक पूरे बिहार में जाना जायेगा. डीडीसी ने कहा कि मेला के विकास में जो भी जरूरी है उसे पूरा कराने का मैं भरपूर प्रयास करूंगा. समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि मेला को बढ़ावा देने में स्थानीय लोगों को सराहनीय सहयोग है. देव मेला में काफी भीड़ होती है. यदि यहां सूर्य मंदिर नहीं होता तो सभी श्रद्धालु को देव पहुंच पाना संभव नहीं था. अधिकारियों ने मेले में हर गतिविधि का जायजा लिया. इस मौके पर पीओ हरिओम प्रसाद, जेइ अनिल कुमार, नित्यानंद, मुखिया दिलीप सिंह, पूर्व सरपंच रसीद आलम, नागेंद्र सिंह, कर्मवीर सिंह, दीनानाथ सिंह, राम किशोर सिंह, सोनु सिंह,दीपक सिंह, गोपाल सिंह, स्वरूप सिंह,वीरेंद्र सिंह मानदेव सिंह आदि थे. आचार्य उपेंद्र नाथ पांडेय ने विधिवत पूजन के साथ मेला का उद्घाटन कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें