देवी जागरण में उमड़ी भीड़
देवी जागरण में उमड़ी भीड़ (फोटो नंबर-1) परिचय- कार्यक्रम का उदघाटन करते व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णाकांत शर्मा व अन्य ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के मखरा गांव में बीती रात देवी जागरण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा कांत शर्मा व सरपंच कपिलदेव सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राम […]
देवी जागरण में उमड़ी भीड़ (फोटो नंबर-1) परिचय- कार्यक्रम का उदघाटन करते व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णाकांत शर्मा व अन्य ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के मखरा गांव में बीती रात देवी जागरण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा कांत शर्मा व सरपंच कपिलदेव सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राम कुमार शर्मा व देखरेख मध्य विद्यालय कारा के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल ने की. इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि छठ पूजा के समापन पर मखरा गांव के ग्रामीणों द्वारा आयोजित देवी जागरण काफी सराहनीय है. इस तरह के कार्यक्रम में सभी जाति व धर्म के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने आपसी भाईचारा के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराने की अपील की. कलाकारों ने देवी गीत प्रस्तुत की. इस मौके पर आसपास के गांव महुआंव, रामपुर, गम्हरिया, मलवां डिहूरी के भी गांववाले शामिल थे.