ऊब में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

ऊब में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ (फोटो नंबर-3) परिचय-पुनपुन नदी में संकल्प लेते श्रद्धालु ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के ऊब गांव में श्रीमद् भागवत कथा के मौके पर जलभरी यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. जलभरी पुनपुन दोमुहान से कर पुन: मंडप में परिक्रमा करते हुए मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किया. आयोजक विद्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

ऊब में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ (फोटो नंबर-3) परिचय-पुनपुन नदी में संकल्प लेते श्रद्धालु ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के ऊब गांव में श्रीमद् भागवत कथा के मौके पर जलभरी यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. जलभरी पुनपुन दोमुहान से कर पुन: मंडप में परिक्रमा करते हुए मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किया. आयोजक विद्या नंद पांडेय ने बताया कि श्रीमद् भावगत कथा वृंदा वन के पंडित नागेंद्र शास्त्री व आचार्य गणेश द्विवेदी द्वारा कराया जाना है. उन्होंने बताया कि सात दिवसीय कथा वाचन शाम चार बजे से रात सात बजे तक होगा, जो 24 नवंबर को चलेगा. 25 नवंबर को प्रसाद वितरण व ब्रहमभोज होगा. जलभरी यात्रा में पूर्व मुखिया अभिमन्यु शर्मा, सुनील कुमार द्विवेदी, शुकन दूबे, रिंकू पांडेय, मंटू पांडेय, दामोदर पांडेय, कमल नयन, सरिता देवी, वीरेंद्र पाल व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version