हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने का नर्दिेश

हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देशजनता दरबार में देर से अानेवाले पुलिस अधिकारियों को एसपी ने दी हिदायत (फोटो नंबर-13)कैप्शन- जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनते एसपी बाबू राम औरंगाबाद (नगर)गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देशजनता दरबार में देर से अानेवाले पुलिस अधिकारियों को एसपी ने दी हिदायत (फोटो नंबर-13)कैप्शन- जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनते एसपी बाबू राम औरंगाबाद (नगर)गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में विलंब से पहुंचनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को फटकार लगायी. साथ ही जनता दरबार में सभी अधिकारियों को नियमित आने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जब मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम विलंब से पहुंचे तो एसपी ने कारण पहुंचा, जिस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर में जाम होने की वजह से विलंब हुआ. एसपी ने कहा कि जब थानेदार ही जाम में फंस जायेगा तो लोग कैसे आवागमन करेंगे. इस पर विशेष नजर रखें. नगर थाना के दारोगा मोहम्मद असलम अली को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जाम नहीं लगना चाहिए. जो लोग गश्ती पर रहेंगे वे लोग जाम पर विशेष नजर रखेंगे और जगह-जगह पर वाहन चेकिंग करेंगे. इसके बाद जनता दरबार की कार्यवाही शुरू हुई. दाउदनगर के मनार गांव से पहुंची पूनम देवी ने शिकायत की कि गांव के लोग मारपीट की थी, लेकिन थाने में सूचना देने के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. गोह थाना के कुड़वा गांव की कारी कुंअर ने शिकायत की कि हमारे साथ मारपीट की घटना में सूचना के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि पुलिस मामले को दबाना चाहती है. एसपी ने गोह थानाध्यक्ष को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नगर थाना क्षेत्र से पहुंचे अब्दुल रहमान मंसूर ने शिकायत की कि मेरी पत्नी सलमा खातून की हत्या के पांच माह बित गये, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना के इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार को तत्काल इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जम्होर थाना क्षेत्र के रतनौर गांव के कलेंद्र कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी थी. जम्होर थाने में केस भी हुआ, पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. जनता दरबार में एसपी कई अन्य मामले सूने जिस पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version