दाउदनगर में जल्द दिखेंगे विकास (तीन खबर)
दाउदनगर में जल्द दिखेंगे विकास (तीन खबर) दाउदनगर (अनुमंडल) नगर पंचायत दाउदनगर में जल्द ही विकास कार्य धरातल पर दिखने लगेगा. नगर पंचायत द्वारा सितंबर 2015 में निकाली गयी अल्पकालीन निविदा आमंत्रण संख्या 1/2015-16 का तकनीक बीड 25 व 26 नवंबर को व वित्तीय बीड 27 नवंबर को खेला जायेगा. जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद […]
दाउदनगर में जल्द दिखेंगे विकास (तीन खबर) दाउदनगर (अनुमंडल) नगर पंचायत दाउदनगर में जल्द ही विकास कार्य धरातल पर दिखने लगेगा. नगर पंचायत द्वारा सितंबर 2015 में निकाली गयी अल्पकालीन निविदा आमंत्रण संख्या 1/2015-16 का तकनीक बीड 25 व 26 नवंबर को व वित्तीय बीड 27 नवंबर को खेला जायेगा. जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उप मुख्य पर्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण निविदा नहीं खोला गया था. जबकि, संवेदकों द्वारा निविदा आमंत्रण प्रक्रिया के तहत विपत्र बिक्री के बाद निविदा जमा किया गया था.एक लाभुक को मिला चेकदाउदनगर(अनुमंडल) प्रखंड कार्यालय में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत एक लाभुक को चेक प्रदान किया गया. बीडीओ अशोक प्रसाद ने शमशेर नगर पंचायत के मेंहदी बिगहा निवासी बिगनी कुंवर को उक्त योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. बीडीओ ने बताया कि लाभुक के लिए स्वीकृति पहले ही मिल चुकी थी.