स्कूल प्लस टू, पर साइंस के शक्षिक एक भी नहीं
स्कूल प्लस टू, पर साइंस के शिक्षक एक भी नहीं राजर्षि विद्या मंदिर में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं को रही है परेशानी (फोटो नंबर-10)कैप्शन- राजर्षी विद्या मंदिर प्लस टू भवन औरंगाबाद (नगर) शहर के राजर्षि विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या दिन प्रतिदिन तो बढ़ती जा रही है, लेकिन उसके मुताबिक […]
स्कूल प्लस टू, पर साइंस के शिक्षक एक भी नहीं राजर्षि विद्या मंदिर में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं को रही है परेशानी (फोटो नंबर-10)कैप्शन- राजर्षी विद्या मंदिर प्लस टू भवन औरंगाबाद (नगर) शहर के राजर्षि विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या दिन प्रतिदिन तो बढ़ती जा रही है, लेकिन उसके मुताबिक सुविधाएं नहीं बढ़ाने के कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. इस विद्यालय में नौवीं से इंटर की पढ़ाई होती है. छात्रों के मुताबिक यहा न तो पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही भवन. इंटर कला व साइंस में लगभग पांच सौ छात्र-छात्राओं का नामांकन है, लेकिन अधिकतर विषयों के शिक्षक नहीं रहने के कारण सही तरीके से पढ़ाई नहीं हो पाती है. वहीं माध्यमिक में अंगरेजी व हिन्दी के एक भी शिक्षक नहीं हैं. प्राचार्य डाॅ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग एक हजार है. वर्ग नौवीं में तीन सौ, 10वीं में ढाई सौ व इंटर में लगभग चार सौ छात्र-छात्राएं हैं. यहां छह शिक्षिका व 15 शिक्षकों के बदौलत पठन-पाठन करायी जा रही है. वहीं भवन की भी कमी है. कंप्यूटर व प्रयोगशाला कक्ष के लिए एक भी कमरे नहीं है. इससे छात्रों को भरपूर लाभ नहीं मिल पाता है. प्राचार्य ने बताया कि इंटर साइंस में एक भी शिक्षक नहीं है, वहीं माध्यमिक में भी अंगरेजी, हिन्दी व कंप्यूटर के शिक्षक नहीं रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई पर खासा प्रभाव पड़ता है.