विकास योजनाओं को 60 दिनों में करायें पूरा : डीएम
विकास योजनाओं को 60 दिनों में करायें पूरा : डीएम(फोटो नंबर-17)कैप्शन- डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने शहरी विकास अभिकरण के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि पहले चल रही […]
विकास योजनाओं को 60 दिनों में करायें पूरा : डीएम(फोटो नंबर-17)कैप्शन- डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने शहरी विकास अभिकरण के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि पहले चल रही योजनाओं को हर हाल में दो माह के अंदर पूरा करें. जिससे कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का लाभ मिल सके. हम इसमें किसी प्रकार की कोई बहानेबाजी सुनने को तैयार नहीं हैं. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो पैसा शहर के विकास के लिए आवंटित है उसे हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंदर खर्च करें. इसके अलावे कई व दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. गौरतलब है कि शहर में नाली, नाला, सड़क बनाने से संबंधित 39 योजनाएं लंबित हैं, जिसे डीएम पूर्ण करने का निर्देश दिया है. बैठक में विभाग से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे.