बीइओ की जांच में गायब मिले शक्षिक

बीइओ की जांच में गायब मिले शिक्षक अंबा (औरंगाबाद)बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. इसके बावजूद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. अधिकारी जब स्कूल जांच के लिए जाते है तो स्कूल में शिक्षा की हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:02 PM

बीइओ की जांच में गायब मिले शिक्षक अंबा (औरंगाबाद)बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. इसके बावजूद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. अधिकारी जब स्कूल जांच के लिए जाते है तो स्कूल में शिक्षा की हालत देखते ही अवाक रह जाते हैं. शुक्रवार को बीइओ परशुराम प्रसाद ने प्राथमिक स्कूल ओर व तमसी की जांच की. बीइओ ने बताया कि प्राथमिक स्कूल ओर में 236 बच्चे नामांकित हैं. उसमें से मात्र 12 बच्चे ही उपस्थित थे. सबसे खास बात तो यह है कि यहां की प्रधान शिक्षिका बेबी कुमारी पांच नवंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित है. तीन व चार नवंबर को वे विशेषावकास पर थीं. जानकारी के अनुसार, उक्त स्कूल में तीन शिक्षक हैं. एक शिक्षक मंसूर आलम प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. मात्र एक शिक्षक उपेंद्र सिंह स्कूल में मौजूद पाये गये. इधर, तमसी स्कूल में 129 में 15 बच्चे ही उपस्थित थे. यहां सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. बीइओ ने बताया कि दोनों स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. ओर के प्रधान शिक्षिका बेबी कुमारी के अनुपस्थित अवधि के वेतन काटे जाने व संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखने की बात भी बीइओ ने कही.

Next Article

Exit mobile version