नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद के दरवाजे पर ही बह रहा नाली का पानी
नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद के दरवाजे पर ही बह रहा नाली का पानी लोगों को खल रही नाली व सड़क का अभाव (फोटो नंबर-22,23)कैप्शन- औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद क्षेत्र का सत्येंद्र नगर मुहल्ला शहर के वीआइपी इलाका के रूप में जाना जाता है. अन्य मुहल्लों की तरह यहां भी समस्याएं कई प्रकार की है. […]
नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद के दरवाजे पर ही बह रहा नाली का पानी लोगों को खल रही नाली व सड़क का अभाव (फोटो नंबर-22,23)कैप्शन- औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद क्षेत्र का सत्येंद्र नगर मुहल्ला शहर के वीआइपी इलाका के रूप में जाना जाता है. अन्य मुहल्लों की तरह यहां भी समस्याएं कई प्रकार की है. नाली व सड़क का अभाव और साथ में साफ-सफाई की कमी लोगों को खलती है. यहां के लोग इन सुविधाओं के अभाव में अपनी समस्याएं गिनाते हुए कहते हैं कि वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद न केवल वार्ड के जनप्रतिनिधि हैं बल्कि ये नगर पर्षद क्षेत्र के तमाम वार्डों के भी प्रतिनिधित्वकर्ता हैं, फिर उनके द्वारा उपेक्षा की दृष्टिकोण क्यों रखा जाता है. वार्ड की सड़कों पर नालियां बहती हैं. यहां तक कि उप मुख्य पार्षद के दरवाजे पर सालों भर नाली का पानी जमा रहता है. मुहल्ले का जब जायजा लिया गया तो कुछ लोगों ने सामने आकर वार्ड की समस्या गिनायी. क्या कहते हैं लोगवार्ड छह के शक्तिनगर मुहल्ले के महेंद्र सिंह ने बताया कि उपमुख्य पार्षद खुद समस्याओं से घिरे हुये हैं. वे अभी तक अपने घर के आगे बह रहे नाली का पानी की सफाई नहीं करा सकें. वार्ड की देखरेख कैसे करेंगे. वार्ड के अरविंद कुमार बताते हैं कि वार्ड में समस्याएं व्याप्त हैं. यहां नालियों का पानी सड़क पर बहता है. सड़कें टूटी हुई है. चौराहों पर लाइट की कमी है और साफ-सफाई के नाम पर घोर शून्यता है. शिकायत सुनी नहीं जाती है. वहीं मुन्ना प्रसाद सत्येन्द्र नगर निवासी का कहना है कि साफ-सफाई वाले मुहल्ले में बहुत कम ही आते हैं. महीने में एक-दो बार सफाई हो जाये तो बहुत है. जरा भी जनप्रतिनिधि का ध्यान वार्ड के लोगों पर नहीं है. नगर पर्षद के पदाधिकारी भी इसकी सुध नहीं लेते. क्या करें कुछ समझ में नहीं आता. वार्ड के सुनील कुमार कहते हैं कि समस्याएं वार्ड में घूम कर देखी जा सकती है. समस्याओं को क्या गिनाना है. वार्ड में समस्या ही समस्या है. विकास में लोगों का सहयोग जरूरी वार्ड के छह के पार्षद व नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सीनेश सिंह बताते हैं कि वार्ड में बहुत से विकास कार्य किये गये हैं. पूर्व में वार्ड छह के अंतर्गत पटेल नगर मुहल्ले में 15 लाख की योजना से सड़क व नाली का निर्माण कराया गया. वार्ड के सभी बिजली पोल पर एलइडी लाइट लगाये गये हैं. इसके अलावे उप मुख्य पार्षद द्वारा अनुशंसित 35 लाख की लागत से वार्ड छह में नाली की उड़ाही व निर्माण के साथ-साथ सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. वार्ड के विकास योजना में लोगों का सहयोग जरूरी है. अक्सर ऐसा होता है कि वार्ड पार्षद द्वारा कराये जा रहे किसी कार्य में कुछ स्थानीय लोग हस्ताक्षेप करते हैं. सरकारी जमीन को भी छोड़ना नहीं चाहते. ऐसे में नाली निर्माण जैसी योजना में बाधा आती है. लोगों का सहयोग मिला तो वार्ड का संपूर्ण विकास किया जायेगा.