अंबा-नवीनगर रोड में जाम हुआ आम
अंबा-नवीनगर रोड में जाम हुआ आम (फोटो नंबर-14) परिचय-जाम में फंसी वाहन अंबा (औरंगाबाद) अंबा में अब एनएच पर जाम का सिलसिला थमा है, पर अंबा-नवीनगर रोड में सड़क का अतिक्रमित होने से हर घंटे जाम लगने का दौर जारी है. मनमानी का ऐसा नजारा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. सड़क पर दिन भर […]
अंबा-नवीनगर रोड में जाम हुआ आम (फोटो नंबर-14) परिचय-जाम में फंसी वाहन अंबा (औरंगाबाद) अंबा में अब एनएच पर जाम का सिलसिला थमा है, पर अंबा-नवीनगर रोड में सड़क का अतिक्रमित होने से हर घंटे जाम लगने का दौर जारी है. मनमानी का ऐसा नजारा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. सड़क पर दिन भर दोपहिया वाहन सड़क पर ही खड़ा किया जाता है. सड़क किनारे कम जगह होने के बावजूद इस रोड के बीच बाजार में बस स्टैंड भी है. टेंपो चालक की मनमानी का क्या कहने, सड़क के दोनों ओर टेंपो ही टेंपो दिखता है. इसके अलावा बाजार में व्यवसायियों ने भी सड़क की जमीन पर शेड लगा कर अथवा ओटा बना कर सड़क को संकरी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. स्थानीय प्रशासन से कई बार अतिक्रमण हटा कर सड़क को मुक्त कराने की मांग की गयी, पर उनकी शिथिलता का भी कोई जवाब नहीं है. केवल थानाध्यक्ष के भरोसे सड़क पर लगने वाले जाम को हटाने अथवा व्यवस्थित करने का जिम्मा सौंप सीओ चेन की नींद ले रहे हैं. बातें लंबी पर कार्य छोटा करने में स्थानीय प्रशासन का कोई जवाब नहीं है. बाजार आने वाले नागरिक हो अथवा यात्रा करने वाले वाहन पर बैठे लोग सभी जाम के लिए स्थानीय प्रशासन को भी कोसते नजर आते हैं. सीओ ठुइंया उरांव जिस रास्ते कार्यालय जाते है उस रोड पर भी दिन भर जाम लगा रहता है. अंबा-देव रोड पर भी जाम का नजारा देखने को मिलता है. सीओ से कई लोगों ने टेंपो व बस के लिए पर्याप्त स्थान बतरे व बटाने नदी के समीप स्टैंड की व्यवस्था कर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी है, पर उनके कान पर जूं नहीं रेंग रहे हैं. इससे आम जन काफी परेशान हैं और उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से बाजार व सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.