ट्रैक्टर से दब कर चालक की मौत
ट्रैक्टर से दब कर चालक की मौत (फोटो नंबर-20) परिचय – शव का पंचनामा भरते पुलिस अधिकारी नवीनगर (औरंगाबाद) शुक्रवार की दोपहर प्रखंड के नाउर मोड़ के समीप ट्रैक्टर से दब कर चालक सत्येंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक जपला थाना क्षेत्र के घोड़बंधा का रहनेवाला था. वह जपला-तेतरिया रोड से सासाराम जा […]
ट्रैक्टर से दब कर चालक की मौत (फोटो नंबर-20) परिचय – शव का पंचनामा भरते पुलिस अधिकारी नवीनगर (औरंगाबाद) शुक्रवार की दोपहर प्रखंड के नाउर मोड़ के समीप ट्रैक्टर से दब कर चालक सत्येंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक जपला थाना क्षेत्र के घोड़बंधा का रहनेवाला था. वह जपला-तेतरिया रोड से सासाराम जा रहा था कि इसी बीच नाउर मोड़ के समीप सड़क में उभरे गड्ढे की वजह से चालक सत्येंद्र चंद्रवंशी ने अपना संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर पलट गया. इसमें दब कर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बचाने का काफी प्रयास किया, पर ग्रामीणों का प्रयास असफल रहा. घटना की सूचना ग्रामीणों ने नवीनगर थाने को दी. सूचना मिलते ही एसआइ चंद्रमोहन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव के साथ ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे आशीष कुमार शाह ने बताया कि महेंद्रा डीआइ ट्रैक्टर कचरा कमदारपुर का बताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है.