बेहतर क्वालिटी से बनती है पहचान
बेहतर क्वालिटी से बनती है पहचान (फोटो नंबर-102)परिचय- ढोसा प्लाजा का उदघाटन करते एएसपी अभियान राजेश भारती औरंगाबाद (ग्रामीण)खान-पान के शौकिनों व परिवार के साथ लजीज व्यंजन का स्वाद उठानेवाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. औरंगाबाद के महाराजगंज रोड में शुक्रवार को ढोसा प्लाजा नामक होटल का शुभारंभ हुआ. ढोसा प्लाजा का उद्घाटन […]
बेहतर क्वालिटी से बनती है पहचान (फोटो नंबर-102)परिचय- ढोसा प्लाजा का उदघाटन करते एएसपी अभियान राजेश भारती औरंगाबाद (ग्रामीण)खान-पान के शौकिनों व परिवार के साथ लजीज व्यंजन का स्वाद उठानेवाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. औरंगाबाद के महाराजगंज रोड में शुक्रवार को ढोसा प्लाजा नामक होटल का शुभारंभ हुआ. ढोसा प्लाजा का उद्घाटन एएसपी अभियान राजेश भारती ने किया. उन्होंने कहा कि बेहतर व्यवस्था ही लोगों को आकर्षित करती है. होटल तो कई हैं, लेकिन बढ़िया व्यवस्था व बेहतर क्वालिटी मिलती है वहीं लोग पहुंचते हैं. श्री भारती ने ढोसा प्लाजा चलानेवाले कुंदन कुमार सिंह से कहा कि आप ग्राहकों के लिए सिर्फ व्यवस्था व क्वालिटी दीजिए, खाने के शौकिन खींचे चले आयेंगे. इस मौके पर संतोष कुमार सिंह उर्फ पिंटू, बद्री नाथ सिंह, विजय सिंह, रंजय कुमार सिंह, जितू जैन व बलवंत कुमार आदि उपस्थित थे.