एनएच पर लगातार दुर्घटना से लोगों में दहशत

एनएच पर लगातार दुर्घटना से लोगों में दहशत एक सप्ताह में आधे दर्जन से अधिक लोग हुए वाहन के शिकार अंबा (औरंगाबाद)एनएच-139 नवनिर्माण के बाद दुर्घटना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अनियंत्रित वाहन चालक व बाजार में भीड़ के कारण हर दिन घटना हो रही है. गत एक सप्ताह में दोस्ताना होटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:59 PM

एनएच पर लगातार दुर्घटना से लोगों में दहशत एक सप्ताह में आधे दर्जन से अधिक लोग हुए वाहन के शिकार अंबा (औरंगाबाद)एनएच-139 नवनिर्माण के बाद दुर्घटना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अनियंत्रित वाहन चालक व बाजार में भीड़ के कारण हर दिन घटना हो रही है. गत एक सप्ताह में दोस्ताना होटल से लेकर एरका कॉलोनी तक आधा दर्जन से अधिक दुर्घटना हुई है. घटना के कारण कुछ लोगों की मौत भी हुई है. लगातार घट रही दुर्घटना से सड़क पर चलने वाले व सड़क किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. अंबा बाजार में मुख्य सड़क का अतिक्रमण व सड़क पर अवरोधक न होने के कारण वाहन चालक गति सीमा का ख्याल किये बगैर तेजी से वाहन दौड़ा रहे हैं. अंबा बाजार में ठेले वाले व दुकानदारों का शेड लगाये जाने के कारण सड़क छोटी हो गयी है. वाहनों का अनावश्यक पार्किंग भी इसकी वजह बन रहा है. अंबा-औरंगाबाद रोड में शराब दुकान के पास अनैतिक रूप से दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़े किये जाने के कारण एक कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मारा, जिसकी चपेट में पत्रकार अंबुज पांडेय गत दिनों दुर्घटना के शिकार हो गये. इसी प्रकार दोस्ताना होटल के पास एक चिल्हकी बिगहा का प्रिंस कुमार, अंबा का सुमित कुमार हरदता गांव के पास ही गत दिनों घायल हो गये. सुजीत कुमार कुमार सिंह अजब बिगहा देव व गुरुवार की रात एरका निवासी राकेश कुमार व शत्रुधन राम दुर्घटना के शिकार हुए. इसके पहले घटी दुर्घटना में महाराजगंज के यमुना साव के साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई थी. सड़क पर घट रही दुर्घटना को कम करने लिए बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से गुहार लगायी है. इस पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से मां सतबहिनी मंदिर के पास लोहे की ट्रॉली पर लिखा होगा, अंबा पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है तथा आगे घनी आबादी है, गति सीमा 20 किलोमीटर रखें. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को भी दिया जायेगा. लोगों का मानना है कि इस प्रक्रिया से जहां रोड नियमों का पालन होगा, वहीं वाहन चालकों में बाजार एरिया में गति सीमा कम कर चलने की आदत लगेगी. लोगों का कहना है कि इससे घनी आबादी वाले इस बाजार में घटने वाली घटना में कमी लायी जा सकेगी. ट्राली बनाये जाने का कार्य शीघ्र कराया जायेगा. स्थानीय पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार भी इस बात से सहमत दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version