तिलकपुरा हाइस्कूल में कमरों की कमी

तिलकपुरा हाइस्कूल में कमरों की कमी हसपुरा(औरंगाबाद)प्रखंड के हाइस्कूल तिलकपुरा में पेयजल के लिए चापाकल, शौचालय, कमरे समेत चहारदीवारी नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. जानकारी के अनुसार, सोनहथू पंचायत में हाइस्कूल सिर्फ तिलकपुरा में ही है. जहां शिक्षक तो है, लेकिन बच्चों को बैठने के लिए कमरे पर्याप्त नहीं है. पूर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:59 PM

तिलकपुरा हाइस्कूल में कमरों की कमी हसपुरा(औरंगाबाद)प्रखंड के हाइस्कूल तिलकपुरा में पेयजल के लिए चापाकल, शौचालय, कमरे समेत चहारदीवारी नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. जानकारी के अनुसार, सोनहथू पंचायत में हाइस्कूल सिर्फ तिलकपुरा में ही है. जहां शिक्षक तो है, लेकिन बच्चों को बैठने के लिए कमरे पर्याप्त नहीं है. पूर्व में बनाये गये कई कमरे जर्जर अवस्था में है. सही सलामत तीन कमरे है,जिसमें एक कमरे में कार्यालय समेत स्कूल के सामग्री रखे हुए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार विद्यालय की ओर ध्यान नहीं दे रही है. शिक्षा विभाग से कई बार विद्यालय की समस्याओं के बारे में बताया गया है. लेकिन, कोई पहल नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version