नशाखोरी का विरोध करने पर महिलाओं को धमकी
नशाखोरी का विरोध करने पर महिलाओं को धमकीजीविका महिला विशाल ग्राम संगठन की दर्जनों महिलाएं थाने पहुंच लगायी न्याय की गुहार (फोटो नंबर-6) परिचय-थाना गेट पर खड़ी महिला समूह नवीनगर (औरंगाबाद)प्रखंड के महुअरी गांव के दर्जनों महिला समूह शनिवार को नवीनगर थाना पहुंच कर नशाखोरी पर रोक लगाने से संबंधित आवेदन दिया तथा अवैध रूप […]
नशाखोरी का विरोध करने पर महिलाओं को धमकीजीविका महिला विशाल ग्राम संगठन की दर्जनों महिलाएं थाने पहुंच लगायी न्याय की गुहार (फोटो नंबर-6) परिचय-थाना गेट पर खड़ी महिला समूह नवीनगर (औरंगाबाद)प्रखंड के महुअरी गांव के दर्जनों महिला समूह शनिवार को नवीनगर थाना पहुंच कर नशाखोरी पर रोक लगाने से संबंधित आवेदन दिया तथा अवैध रूप से शराब का कारोबार में संलिप्त महुअरी गांव के ही गोपाल चौहान द्वारा धमकी देने का आरोप लगायी है.दर्जनों की संख्या में जीविका महिला विशाल ग्राम संगठन महुअरी के बैनर तले नवीनगर थाना पहुंची. संगठन के अध्यक्ष मालती देवी, सचिव सरस्वती देवी व कोषाध्यक्ष संगीता देवी ने हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे आशीष कुमार शाह को सौंपा. दिये गये आवेदन में कहा कि ग्राम संगठन महुअरी द्वारा नशाखोरी बंद करने हेतु लगभग 150 महिलाओं का एक संगठन बनाया गया है, जिसके कारण गांव व आसपास बेचे जा रहे शराब को संगठन के दबाव से बंद कर दिया गया है और इसी से नाराज हो गोपाल चौहान द्वारा महिलाओं को धमकी दी जा रही है. महिला समूह ने थानाध्यक्ष से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान महिला समूह सदस्य ललिता देवी, रीना देवी, रिंकू देवी, प्रमिला देवी, सोनमति देवी, प्रभावती देवी, आशा देवी, जोखनी देवी समेत दर्जनों महिला शामिल थीं.