profilePicture

सदर अस्पताल में नहीं है सर्दी व खांसी की दवाएं

सदर अस्पताल में नहीं है सर्दी व खांसी की दवाएं मरीजों को दी जा रही सिर्फ एंटीबायोटिक बाहर से दवाएं खरीद रहे मरीज (फोटो नंबर-7)परिचय- दवा काउंटर पर बैठे कर्मचारी औरंगाबाद (नगर)सरकार ने सदर अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया है. लेकिन, इस समय सदर अस्पताल की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:59 PM

सदर अस्पताल में नहीं है सर्दी व खांसी की दवाएं मरीजों को दी जा रही सिर्फ एंटीबायोटिक बाहर से दवाएं खरीद रहे मरीज (फोटो नंबर-7)परिचय- दवा काउंटर पर बैठे कर्मचारी औरंगाबाद (नगर)सरकार ने सदर अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया है. लेकिन, इस समय सदर अस्पताल की स्थिति काफी दयनीय है. सदर अस्पताल के ओपीडी में सर्दी, खांसी व बुखार सहित कई बीमारियों की दवाएं नहीं हैं. सिर्फ एंटीबायोटिक दवा ही अस्पताल में उपलब्ध है. शनिवार की सुबह आठ से दोपहर दो बजे के बीच लगभग पांच सौ की संख्या में मरीजों को डाॅ कुमार महेंद्र प्रताप, डाॅ सुनील महेंद्र कपूर द्वारा देखा गया. पंजीकरण काउंटर और दवा वितरण काउंटर पर मरीजों की भीड़ काफी थी. ओपीडी में चिकित्सकों से दिखाने के लिए मरीज कतार में लगे हुए थे. मरीज इलाज कराने के बाद जब काउंटर पर दवा लेने के लिए पहुंचे तो यह कहते हुए उन्हें लौटा दिया जा रहा था कि सिर्फ एंटीबायोटिक दवा है. इसके अलावा अन्य दवाएं यहां पर उपलब्ध नहीं है. इसके कारण मरीज व उनके परिजन निराश होकर बाहर से दवा की खरीदारी की. बताते चलें कि सदर अस्पताल के ओपीडी में 33 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहना है. लेकिन, अधिकांश दवाएं नहीं है. चिकित्सकों व कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पिछले कई दिनों से यही हालत है. न तो दर्द की दवा है और न ही बुखार की. सिर्फ एंटीबायोटिक के भरोसे अस्पताल चल रहा है. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन से लेकर वरीय पदाधिकारी को भी है. यानी की सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार व दर्द की सामान्य सी दवाएं भी उपलब्ध नहीं है. कफ सीरफ, पारासीटामोल, आयरन टैबलेट, दर्द निवारक दवाएं भी मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा है. जल्द की जायेगी खरीदारी सिविल सर्जन डाॅ राम प्रताप सिंह ने कहा कि दवा खरीदने के लिए उपाधीक्षक ने कोटेशन मंगाया गया है. जल्द ही दवा की खरीदारी कर ली जायेगी. फिलहाल मैं छुट्टी पर हूं. उपाधीक्षक ने भी बताया कि जल्द ही दवा की खरीदारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version