..और अधिकतर कुरर्सियां रहीं खाली

..और अधिकतर कुरर्सियां रहीं खाली(फोटो नंबर-16) परिचय-शिविर में उपस्थित किसान व खाली पड़ी कुरर्सियां दाउदनगर (अनुमंडल) शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में रवि महोत्सव के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर में अधिकांश कुरर्सियां खाली दिखी. गिने-चुने किसान ही दिख रहे थे. अपने निजी कार्यों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे लोगों की उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:59 PM

..और अधिकतर कुरर्सियां रहीं खाली(फोटो नंबर-16) परिचय-शिविर में उपस्थित किसान व खाली पड़ी कुरर्सियां दाउदनगर (अनुमंडल) शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में रवि महोत्सव के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर में अधिकांश कुरर्सियां खाली दिखी. गिने-चुने किसान ही दिख रहे थे. अपने निजी कार्यों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे लोगों की उपस्थिति देखी गयी. पूर्व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा ने शिविर में पहुंच कर कहा कि प्रखंड के किसानों को इसकी सूचना नहीं दी गयी है. एक पंचायत विशेष के ही कुछ लोग नजर आ रहे हैं. यह अत्यंत ही गंभीर बात है. सरकारी रुपये से कार्यक्रम कराये जाते हैं. लेकिन उसका समुचित लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है.भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि किसानों को सही समय पर सूचना नहीं दी जाती है. शिविर में पहुंचे कई लोगों ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा सूचना नहीं दी गयी है. अपने कार्यों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचने पर शिविर के बारे में जानकारी मिली है.

Next Article

Exit mobile version