12 आंगनबाड़ी केंद्रों मिला खामियां
12 आंगनबाड़ी केंद्रों मिला खामियांडीएम ने अचानक नवीनगर के 50 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों की करायी जांच औरंगाबाद (नगर) शनिवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अपने आवास पर 11 वरीय उपसमाहर्ता को बुलाकर अचानक नवीनगर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने का निर्देश दिया. इस क्रम में अधिकारियों ने 50 से अधिक आंगनबाड़ी […]
12 आंगनबाड़ी केंद्रों मिला खामियांडीएम ने अचानक नवीनगर के 50 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों की करायी जांच औरंगाबाद (नगर) शनिवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अपने आवास पर 11 वरीय उपसमाहर्ता को बुलाकर अचानक नवीनगर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने का निर्देश दिया. इस क्रम में अधिकारियों ने 50 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की, जिनमें 12 केंद्रों पर काफी अनियमितता पायी गयी. इन केंद्रों पर सही ढंग से न तो पोषाहार का वितरण हो रहा था और न ही पर्याप्त संख्या में बच्चे उपस्थित थे. इस पर जांच टीम ने कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी के गोपनीय शाखा में रिपोर्ट सौंपा है. जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह डीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गंभीर आरोप वाले आंगनबाड़ी सेविका को जिम्मेवार मानते हुए उन्हें चयनमुक्त किया जायेगा. इस तरह का औचक जांच निरंतर जारी रहेगा. अगले सप्ताह किसी भी प्रखंड में स्कूल, जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करायी जायेगी. जिलाधिकारी द्वारा इस तरीके से कराये जा रहे जांच से आंगनबाड़ी सेविकाओं में हड़कंप व्याप्त हो गया है. जिलाधिकारी ने इस तरह से 11 सदस्यीय कमेटी को जांच करने के लिए भेजा, जिसकी जानकारी न तो सीडीपीओ को हुई और न ही जिला में रहनेवाले अन्य पदाधिकारियों को.