धान कटाई से मना करने पर लाठी-डंडे से की पिटाई

धान कटाई से मना करने पर लाठी-डंडे से की पिटाई महिला सहित चार मजदूर जख्मी, उपहारा थाने में मामला दर्ज देवकुंड (औरंगाबाद)उपहरा थाना क्षेत्र के भलुआर गांव में एक मजदूर के घर में घुस कर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मजदूर रिजवान अंसारी, सबिदा खातून, सैदुन खातून व तालीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:46 PM

धान कटाई से मना करने पर लाठी-डंडे से की पिटाई महिला सहित चार मजदूर जख्मी, उपहारा थाने में मामला दर्ज देवकुंड (औरंगाबाद)उपहरा थाना क्षेत्र के भलुआर गांव में एक मजदूर के घर में घुस कर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मजदूर रिजवान अंसारी, सबिदा खातून, सैदुन खातून व तालीम खातून शुक्रवार की देर शाम अपने घर में थे, उसी समय गांव के ही विकास कुमार व अनिल कुमार ने उनके घर जाकर धान काटने की बात कही. रिजवान अंसारी ने कहा कि मैं पहले से ही किसी को धान काटने के लिए कह दिया हूं. कहे हुए लोग का धान काटने के बाद आपका धान काटेंगे. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता गया. विवाद इतना बढ़ गया कि विकास कुमार व अनिल कुमार ने लाठी व डंडे से चारों को अंधाधुंध पिटाई करने लगा. घर में कोहराम मच गया. शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण आये तब तक दोनों आरोपित फरार हो गया. ग्रामीण गंभीर अवस्था में चारों पीड़ितों को पीएचसी गोह ले गये, जहां के चिकित्सकों ने सैदून खातून की स्थिति को गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया. बाकी लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. इधर, रिजवान अंसारी के बयान पर उपहरा थाना में मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version