हेडमास्टर ने शक्षिकिा का स्थानांतरण करने की लगायी गुहार

हेडमास्टर ने शिक्षिका का स्थानांतरण करने की लगायी गुहार अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के मिडिल स्कूल एरका के हेडमास्टर भारत विकास कुंदन व तीन अन्य शिक्षकों ने स्कूल की शिक्षिका ममता कुमार को स्थानांतरण करने की गुहार बीडीओ से लगायी है. इस संबंध में हेडमास्टर समेत शिक्षक जगदीश कुमार, नेहा राज व बसंत कुमार ने एक लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:18 PM

हेडमास्टर ने शिक्षिका का स्थानांतरण करने की लगायी गुहार अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के मिडिल स्कूल एरका के हेडमास्टर भारत विकास कुंदन व तीन अन्य शिक्षकों ने स्कूल की शिक्षिका ममता कुमार को स्थानांतरण करने की गुहार बीडीओ से लगायी है. इस संबंध में हेडमास्टर समेत शिक्षक जगदीश कुमार, नेहा राज व बसंत कुमार ने एक लिखित आवेदन बीडीओ को दिया है. आवेदन में बताया कि शिक्षिका ममता कुमारी स्कूल के अन्य शिक्षकों साथ-साथ छात्रों से भी अभद्र व्यवहार करती है. इसके साथ ही यह शिक्षिकाओं को फंसाने की बात भी कहती है. हेडमास्टर ने बताया कि शिक्षिका के इस व्यवहार से अन्य शिक्षक सहमे हुए हैं और शिक्षण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. हेडमास्टर ने बीडीओ से बताया कि पूर्व में हेडमास्टर जगदीश प्रसाद भी शिक्षिका के व्यवहार से इस्तीफा दे दिये थे. पूर्व हेडमास्टर ने भी इसकी सूचना बीइओ को दी थी. उसकी छायाप्रति भी शिक्षकों ने बीडीओ को सौंपा है. हेडमास्टर ने आवेदन में उल्लेख किया है कि जब तक विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षिका का स्थानांतरण नहीं किया जाता है, तब तक वे स्कूल को बंद कर बीआरसी में उपस्थित रहेंगे. इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में शिक्षिका से स्पष्टीकरण पूछा गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, शिक्षिका ममता कुमारी ने भी बीइओ को एक आवेदन देकर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है और हेडमास्टर समेत अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version