बिजली प्रवाहित तार टूटने से तीन बच्चे झुलसे, दो गंभीर
बिजली प्रवाहित तार टूटने से तीन बच्चे झुलसे, दो गंभीर नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर थाना क्षेत्र के देवराज बिगहा पोखराही गांव में एक व्यक्ति की लापरवाही से तीन मासूमों की जान पर बन आयी. गांव के बधार में 11 हजार बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर तीन मासूम गंभीर रूप से झुलस गये. गंभीर रूप से […]
बिजली प्रवाहित तार टूटने से तीन बच्चे झुलसे, दो गंभीर नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर थाना क्षेत्र के देवराज बिगहा पोखराही गांव में एक व्यक्ति की लापरवाही से तीन मासूमों की जान पर बन आयी. गांव के बधार में 11 हजार बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर तीन मासूम गंभीर रूप से झुलस गये. गंभीर रूप से झुलसे छोटू कुमार (8 वर्ष), राजू कुमार (12 वर्ष) व सोनू कुमार (14 वर्ष) को इलाज के लिए नवीनगर शहर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. छोटू व राजू दोनों सगे भाई हैं और उदय चौहान का पुत्र बताया जा रहा है. तीसरा बच्चा सोनू उदय चौहान का भगिना है. पता चला है कि तीनों बच्चे शनिवार की शाम गांव के बधार में एक खेत में खेल रहे थे. उसी खेत से होकर 11 हजार बिजली प्रवाहित तार गुजरी है. जिस वक्त बच्चे खेत में खेल रहे थे उसी वक्त धान काट कर खेत से गुजर रहे हार्वेस्टर को तार से पार कराने के दौरान एक व्यक्ति बांस (लगा) से तार को ऊपर उठा रहा था,इसी क्रम में तार टूट कर नीचे गिर पड़ा और बच्चों इसके चपेट में आ गये. किसी तरह पास में ही रहे लोगों ने बच्चों को तार से हटाया और उसे अस्पताल ले गये. छोटू व राजू की हालत गंभीर बतायी जा रही है.