बदहाल बिजली पोल बदलने की मांग

बदहाल बिजली पोल बदलने की मांग (फोटो नंबर-7)कैप्शन- गली से गुजरा पोल व जर्जर तार ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित कागजी मुहल्ले में बिजली पोल बदहाल हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही है. सुरेंद्र प्रसाद वैध, डाॅ उपेंद्र वर्मा, गोपी चंद भगत, मदन भगत व शिवशंकर ने बताया कि विभाग द्वारा कई वर्ष पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:52 PM

बदहाल बिजली पोल बदलने की मांग (फोटो नंबर-7)कैप्शन- गली से गुजरा पोल व जर्जर तार ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित कागजी मुहल्ले में बिजली पोल बदहाल हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही है. सुरेंद्र प्रसाद वैध, डाॅ उपेंद्र वर्मा, गोपी चंद भगत, मदन भगत व शिवशंकर ने बताया कि विभाग द्वारा कई वर्ष पहले पोल गाड़े थे, जो अब जर्जर स्थिति में है. पोल कभी भी गिरने से बड़ी दुर्घटना की आशंका जताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि जर्जर पोल को बदलने के लिए विभाग के पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया था. लेकिन इस मामले में कोई पहल नहीं की गयी. विभाग के एसडीओ प्रीतम कुमार व कनीय अभियंता राकेश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नया पोल यथाशीघ्र लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version