बड़ेम ओपी जल्द बनेगा थाना
बड़ेम ओपी जल्द बनेगा थाना मुख्यमंत्री ने ओपी को उत्क्रमित करने का दिया आश्वासन औरंगाबाद (ग्रामीण)नवीनगर प्रखंड के बड़ेम व आसपास के गांववालों के लिए एक खुशखबरी है. बड़ेम ओपी का स्वरूप बदलने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ेम ओपी को थाना में बदलने का आदेश पुलिस विभाग को दिया है. इससे संबंधित जानकारी […]
बड़ेम ओपी जल्द बनेगा थाना मुख्यमंत्री ने ओपी को उत्क्रमित करने का दिया आश्वासन औरंगाबाद (ग्रामीण)नवीनगर प्रखंड के बड़ेम व आसपास के गांववालों के लिए एक खुशखबरी है. बड़ेम ओपी का स्वरूप बदलने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ेम ओपी को थाना में बदलने का आदेश पुलिस विभाग को दिया है. इससे संबंधित जानकारी जदयू के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव कुमार सिंह ने दी है. रविवार को संजीव ने बताया कि शनिवार को पटना में बड़ेम के ही कुछ लोगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने गये थे. मुख्यमंत्री को बड़ेम ओपी से संबंधित समस्या सुनायी. मुख्यमंत्री ने तुरंत डीजीपी से बात कर बड़ेम ओपी को थाना में बदलने का निर्देश दिया. संजीव ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने बड़ेम आगमन के दौरान ही ओपी को थाना में उत्क्रमित करने का आश्वासन दिया था. गौरतलब है कि समता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व बड़ेम निवासी संतन सिंह की हत्या 13 अक्टूबर 2013 को अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी. इस घटना के बाद बड़ेम में पुलिस पिकेट बनाया गया था. 15 अक्टूबर 2014 को बड़ेम में पुण्यतिथि कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे नीतीश कुमार ने पीकेट को ओपी में बदलने का आदेश दिया था. पांच मार्च 2015 को बड़ेम ओपी का उद्घाटन एसपी द्वारा किया गया और इसके पहले थानाध्यक्ष पवन कुमार बनाये गये थे.