profilePicture

भक्ति व मुक्ति प्रदान करता है एकादशी व्रत

भक्ति व मुक्ति प्रदान करता है एकादशी व्रत दाउदनगर.हिंदू सनातन धर्म में एकादशी व्रत का प्रचलन है. यह व्रत भक्ति व मुक्ति दोनों प्रदान करता है. इसे महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी करते हैं. ये बातें श्री तुलसी शालीग्राम विवाह व एकादशी उदयापन के अवसर पर आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने हसपुरा प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:52 PM

भक्ति व मुक्ति प्रदान करता है एकादशी व्रत दाउदनगर.हिंदू सनातन धर्म में एकादशी व्रत का प्रचलन है. यह व्रत भक्ति व मुक्ति दोनों प्रदान करता है. इसे महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी करते हैं. ये बातें श्री तुलसी शालीग्राम विवाह व एकादशी उदयापन के अवसर पर आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने हसपुरा प्रखंड के कोइलवा गांव में श्री दुर्गा सांइ मंदिर में कहीं. श्री शास्त्री ने कहा कि संसार में ऐसा कोई उत्तम पदार्थ नहीं है, जो एकादशी व्रत द्वारा प्राप्त नहीं हो सके. प्राचीन काल में अगहन व्रत आरंभ होता था. उन्होंने कहा कि अधिक अवस्था हो जाने पर जब व्रत में बाधा की आशंका हो तो इसका उद्यापन कराना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version