10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बीडीओ- सीओ की लापरवाही नहीं की जायेगी बरदाश्त

अब बीडीओ- सीओ की लापरवाही नहीं की जायेगी बरदाश्त सरकार को लिखूंगा काम के लायक नहीं है पदाधिकारी : डीएम मुख्यमंत्री के आदेश का हर हाल में होगा पालन (फोटो नंबर-100) परिचय-डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद कार्यालयऔरंगाबाद के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज कानून व व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बनाये रखने के लिए कटिबद्ध दिख […]

अब बीडीओ- सीओ की लापरवाही नहीं की जायेगी बरदाश्त सरकार को लिखूंगा काम के लायक नहीं है पदाधिकारी : डीएम मुख्यमंत्री के आदेश का हर हाल में होगा पालन (फोटो नंबर-100) परिचय-डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद कार्यालयऔरंगाबाद के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज कानून व व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बनाये रखने के लिए कटिबद्ध दिख रहे हैं. रविवार को प्रेसवार्ता के क्रम में डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वीसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्पष्ट निर्देश दिया है कि लॉ एंड ऑर्डर को हर हाल में बनाये रखा जायेगा. इसमें किसी का चेहरा मायने नहीं होगा. डीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था का पालन करने वाले हमारे तंत्र मजबूती से काम करेंगे. खास कर बीडीओ-सीओ इस जिम्मेवारी को बखूबी निभायेंगे. अब लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बीडीओ-सीओ की लापरवाही अगर सामने आती है या वे अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई करने में हम विलंब नहीं करेंगे. हम सरकार को और इनसे संबंधित विभाग को स्पष्ट लिखेंगे कि ये काम करने के लायक नहीं है. ये विधि व्यवस्था को संभालने लायक पदाधिकारी नहीं है.मोबाइल बंद रहने पर होगी कार्रवाई : डीएम ने कहा कि सीओ-बीडीओ के विरुद्ध अक्सर शिकायत मिलती है कि ये अपने मुख्यालय में नहीं रहते है. जब जनता उनसे फोन पर बात करना चाहती है तो उनका मोबाइल ऑफ रहता है. अब उनका मोबाइल ऑफ रहने पर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ-सीओ कहां है और क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी के लिए हम पुलिस विभाग से सहयोग ले रहे हैं. हमने एसपी को पत्र लिखा है कि इस जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ कहां है इसकी जानकारी हमें टावर लोकेशन से दें.रफीगंज के बीडीओ-सीओ का वेतन काटाडीएम ने रफीगंज के बीडीओ-सीओ का एक दिन का वेतन काटते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. डीएम ने बताया कि शनिवार की शाम रफीगंज के भदुकी खुर्द में दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. जानकारी पाकर हम वहां सात बज कर पांच मिनट पर पहुंचे. एक घंटे बाद यानी कि आठ बजे बीडीओ पहुंचे और 8.40 में सीओ पहुंचे. इससे स्पष्ट होता है कि ये लोग अपने क्षेत्र में नहीं रहते है. इसी तरह की घटना पहले नवीनगर में भी देखी गयी थी.जन संवाद कार्यक्रम चलायेंगे जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम जनता के नजदीक रहना चाहते हैं.उनकी परेशानियों से हम अवगत होना चाहते हैं. इसके लिए हमने जन संवाद शुरू करने का निर्णय लिया है. शनिवार के दिन हम खुद क्षेत्र में घुमेंगे और जनता से मिलेंगे. जिला पर्षद की बैठक में जायेंगे डीएम-एसपीडीएम ने कहा कि हर जनप्रतिनिधियों से भी हम मिलना चाहते हैं. हमने डीडीसी को कहा है कि जिला पर्षद की बैठक में हम व एसपी दोनों आयेंगे. जिला पर्षद के सदस्य से मिलेंगे और शीघ्र ही नगर भवन में एक बैठक बुलायेंगे, जिसमें सभी मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच व समाज के प्रमुख लोग होंगे. सभी से हम बात कर उनसे यहां की समस्या को जानने का प्रयास करेंगे. साथ ही उन्हें कानून व व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग भी मांगेंगे. जिला स्तरीय पीस कमेटी का होगा गठन डीएम ने कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और आपसी तनाव से उत्पन्न होने वाले विवाद को नियंत्रित करने के लिए जिला स्तरीय पीस कमेटी बनाने की बात कही है. इसके लिए सभी थाना से उनके क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों का नाम का प्रस्ताव मांगा गया है. इस नाम का सत्यापन थानाध्यक्ष कर भेजेंगे ताकि उनके आचरण पर कोई अंगुली नहीं उठे और यह कमेटी को काफी जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें