इंद्रपूरी बराज को आधुनिकीकरण कराने की मांग
इंद्रपूरी बराज को आधुनिकीकरण कराने की मांग देवकुंड ( औरंगाबाद) किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव कामता प्रसाद कुशवाहा ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से इंद्रपुरी बराज को आधुनिकीकरण कराने की मांग की है. बयान जारी श्री कुशवाहा ने बताया कि सोननहर का निर्माण 1886 में अंगरेजों के […]
इंद्रपूरी बराज को आधुनिकीकरण कराने की मांग देवकुंड ( औरंगाबाद) किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव कामता प्रसाद कुशवाहा ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से इंद्रपुरी बराज को आधुनिकीकरण कराने की मांग की है. बयान जारी श्री कुशवाहा ने बताया कि सोननहर का निर्माण 1886 में अंगरेजों के शासन काल में हुआ था. उस समय इंद्रपुरी बराज से नौ जिलों के किसानों के खेतों की सिंचाई होती थी. आज इंद्रपुरी बराज से निकली हुई सोन नहरों की हालत जर्जर हो चुकी है. इंद्रपुरी बराज से पटना मुख्य कैनाल, टेकारी मुख्य कैनाल व उनकी शाखाओं की हालत जर्जर हो चुकी है, जिससे किसान बेहाल हैं. उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्ष से पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार का ध्यान बार-बार आकृष्ट कराने के बावजूद भी आजतक इस पर पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिन्हा हैं जो पटना मुख्य कैनाल पर दुल्हिन बाजार के पास देवली गांव मे स्थित उनका आवास हैं, उन्हें बताना चाहिए की सोन कैनाल से पानी पटना तक पहुंच रही है या नहीं. अधिकारी पत्र के माध्यम से गलत जवाब देकर किसानों को भुलावा में डाले हुए हैं,जो किसानों के साथ उचित नहीं है. श्री कुशवाहा ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि इंद्रपुरी बराज का आधुनिकीकरण व पटना टेकारी मुख्य कैनाल को पक्कीकरण कराया जाये, ताकि किसानों की समस्या से निजात मिल सकें.